राज्य सरकार ने दिया प्रदेशभर में वेलनेस सेंटर खोलने का खुला ऑफर, उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के तहत व्यक्तियों, संस्थाओं और उद्यमियों को दिया आमंत्रण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार, निवेश और स्थानीय उद्यमिता के नए रास्ते खोलने की मंशा

पहल का उद्देश्य योग, प्राकृतिक चिकित्सा और पारंपरिक भारतीय उपचार पद्धतियों से अध्यात्म और पर्यटन को एक सूत्र में पिरोना है

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार ने प्रदेशभर में वेलनेस सेंटर खोलने का खुला ऑफर दिया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के तहत व्यक्तियों, संस्थाओं और उद्यमियों को यह आमंत्रण दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य योग, प्राकृतिक चिकित्सा और पारंपरिक भारतीय उपचार पद्धतियों से अध्यात्म और पर्यटन को एक सूत्र में पिरोना है। सरकार की मंशा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार, निवेश और स्थानीय उद्यमिता के नए रास्ते खोलने की है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस बाबत कहा कि वर्तमान समय में लोग प्राकृतिक चिकित्सा और वेलनेस आधारित जीवनशैली को तेजी से अपना रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में वेलनेस सेंटर स्थापित करने और मांग के अनुरूप आपूर्ति की अपार संभावनाएं हैं। हमारा उद्देश्य प्रदेश की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक वेलनेस पद्धति से जोड़ना है। इस पहल के माध्यम से हम आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी जैसी आयुष पद्धतियों को बढ़ावा देते हुए पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।

उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के अनुसार, वेलनेस सेंटरों को अनुभव आधारित पर्यटन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया गया है। इस नीति के तहत प्रत्येक वेलनेस सेंटर में कम से कम पांच थेरेपी कक्ष होना अनिवार्य है, जहां आयुष पद्धतियों के माध्यम से विशेष उपचार और थेरेपी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वहीं, वेलनेस रिज़ॉर्ट के लिए कम से कम 01 एकड़ भूमि और 20 कमरे अनिवार्य हैं, साथ ही थेरेपी और वेलनेस गतिविधियों के लिए समर्पित परिसर होना चाहिए।

वेलनेस सेंटर स्थापित करने वाले उद्यमियों को आकर्षक प्रोत्साहन

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य में वेलनेस सेंटर स्थापित करने वाले उद्यमियों को पर्यटन नीति के तहत कई आकर्षक प्रोत्साहन दिए जाएंगे। नीति के अनुसार, परियोजना लागत के 30 प्रतिशत तक पूंजी निवेश सब्सिडी या बैंक ऋण (05 करोड़ रुपए तक) पर 05 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी पांच वर्षों के लिए प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, प्रथम लेन-देन पर 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क माफी और सभी पर्यटन इकाइयों के लिए भूमि परिवर्तन एवं विकास शुल्क में पूरी छूट भी मिलेगी।

वेलनेस सेंटर ऐसे पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगे जो शारीरिक उपचार, मानसिक शांति और समग्र स्वास्थ्य की तलाश में हैं। साथ ही, ये केंद्र उत्तर प्रदेश के पर्यटन को एक नया आयाम भी देंगे।

- जयवीर सिंह, पर्यटन मंत्री

संबंधित समाचार