कछुआ की चाल चल रहा कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, नहीं गठित हो पाई बूथ स्तर तक की कमेटी... डेट बढ़कर हुई 15 नवंबर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान कछुआ की चाल चल रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के बीच संगठन सृजन की समय सीमा बार-बार बढ़ानी पड़ रही है। पहले पार्टी का लक्ष्य 30 सितंबर तक बूथ स्तर तक की कमेटियां गठित करने का था, अब इसे बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दिया गया है।

दरअसल, कांग्रेस अपने संगठन सृजन की रफ्तार नहीं बढ़ा पा रही है। हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि मंडल स्तर तक की कमेटियों का गठन कर लिया गया है। 15 से 20 बूथ जोड़कर एक मंडल का गठन किया गया है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बीते दिनों पार्टी मुख्यालय में ब्रज, बुंदेलखंड व पश्चिमी जोन की समीक्षा बैठक की, जिसमें जिला व शहर अध्यक्षों ने अब तक गठित कमेटियों की जानकारी दी।

वहीं, जिला व शहर अध्यक्षों ने दीवाली से पहले त्योहार, एमएलसी चुनाव के लिए वोटर फार्म भरवाए जाने व अन्य कार्यक्रमों के चलते बूथ स्तर तक कमेटियों के गठन को पूरा करने के लिए समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी। पार्टी ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में प्रदेश कार्यकारिणी समेत सभी कमेटियां भंग कर दी थीं, जिसके बाद संगठन सृजन की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन न होने से फ्रंटल संगठनों का प्रस्तावित विस्तार व नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी अटकी है। प्रदेश प्रभारी ने निर्देश दे रखा है कि कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझे और कांग्रेस की विचारधारा को उन तक पहुंचाएं।

संबंधित समाचार