Lucknow News: शहर के 16 स्थानों से तीन महीने में खत्म होंगे खुले में बने कूड़ा घर, नगर निगम के पर्यावरण अभियंता कार्यालय ने कराया टेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जोन 2, 5 और 8 में लगेंगे पीसीटीएस, नहीं दिखेगा सड़क पर कूड़ा

गोपाल सिंह, लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम खुले में बने पड़ाव घर खत्म कर 16 स्थानों पर पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (पीसीटीएस) लगाने जा रहा है। इसके लिए निगम के पर्यावरण अभियंता कार्यालय ने टेंडर करा दिया है। जोन 2, 5 और 8 में पीसीटीएस तीन महीने में तैयार हो जाएंगे। पड़ाव घर खत्म होने के बाद न ही सड़कों पर कूड़ा फैलेगा और न ही बदबू ही उठेगी।

कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां घरों से कचरा लेकर जोन के अलग-अलग क्षेत्रों में पीसीटीएस में कैप्सूलनुमा बिन में कूड़ा डालेंगी। डंपर के मुकाबले इसमें कूड़ा अधिक आएगा। पड़ाव घरों से कूड़ा जेसीबी से डंपर में डालने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इससे नगर निगम का समय और पैसा दोनों बचेगा। कैप्सूलनुमा बिन में कूड़े को निस्तारण के लिए गाड़ियों से शिवरी प्लांट भेजा जाएगा। रास्ते में कूड़ा न दिखेगा और न ही कहीं बिखरेगा। इससे वायु प्रदूषण भी कम होगा। पीसीटीएस पर दो बिन रहेंगे। एक भर जाने पर कूड़ा निस्तारण के लिए उसे गाड़ी से शिवरी प्लांट पहुंचा दिया जाएगा। उसकी जगह दूसरा बिन पीसीटीएस में लगा दिया जाएगा।

यहां लगाए जाएंगे पीसीटीएस

जोन 2 - नवाबगंज बिल्लौचपुरा, ईदगाह, इंडस्ट्रियल एरिया, बुलाकी अड्डा और अलीतरंग।
जोन 5 - तेजी खेड़ा कनौसी, होमगार्ड मुख्यालय, स्कूटर इंडिया इंडस्ट्रियल एरिया, मानक नगर, कनौसी ब्रिज और केसरी खेड़ा।

जोन 8 - साउथ सिटी, माता की बगिया, सेक्टर 6 वृंदावन योजना, सेक्टर 8 बी वृंदावन योजना और सभागहर।


तीन जोन में 16 पीसीटीएस लगाने के लिए टेंडर कराए जा चुके हैं। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। तीन महीने में पीसीटीएस लग जाएंगे। इससे खुले में बने कूड़ा घर खत्म हो जाएंगे और सड़क पर कूड़ा और गंदगी नजर नहीं आएगी।

संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता, लखनऊ नगर निगम

संबंधित समाचार