Bareilly : दिल्ली ब्लास्ट पर बोले शहाबुद्दीन-आतंकवाद के खिलाफ सभी धर्मों के धर्मगुरु हों एकजुट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली धमाके पर अब मुस्लिम धर्मगुरुओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। धमाके पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने गम का इजहार किया। मृतकों के परिवारों के साथ हमदर्दी जताई।

जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिल्ली बम धमाके पर कहा कि ये बेहद दुखद घटना है, इसकी गहनता के साथ जांच की जानी चाहिए, इस बात का भी पता लगाया जाना चाहिए कि भारत के अंदर या भारत के बाहर की कौन सी ऐसी ताकते हैं जो भारत के अंदर या भारत के बाहर से इस तरह की घिनौनी हरकते कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों या संगठनों को उनके अंजाम तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। 

मौलाना ने कहा कि सभी धर्म के धर्मगुरुओं को मिलजुलकर आतंकवादी और कट्टरपंथी विचार धारा के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाने की जरूरत है। वह मुस्लिम धर्मगुरु होने के नाते सभी लोगों के साथ चलने और सहयोग करने के लिए तैयार हैं। भारत सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है की वो भी आतंकवाद के खिलाफ हमारा सहयोग करे। मौलाना ने सरकार से मांग की है मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी जाये। घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये देने की मांग उन्होंने की।

संबंधित समाचार