Bihar Elections 2025 : बिहार में दोपहर 1 बजे तक 47.62 फीसदी मतदान, किशनगंज 51.86 प्रतिशत के साथ अव्वल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार दोपहर एक बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। जिलावार आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज में सर्वाधिक 51.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

जबकि गयाजी में 50.95 प्रतिशत और जमुई में 50.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल मिला कर गयाजी और जमुई क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सबसे कम मतदान मधुबनी में 43.39 प्रतिशत, नवादा में 43.45 प्रतिशत और भागलपुर में 45.09 प्रतिशत में हुआ।

अन्य जिलों में से पश्चिम चंपारण में 48.91 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 48.01 प्रतिशत, शिवहर में 48.23 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.28 प्रतिशत, सुपौल में 48.22 प्रतिशत, कैमूर में 49.89 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 प्रतिशत, अरवल में 47.11 प्रतिशत, जहानाबाद में 46.07 प्रतिशत, औरंगाबाद में 49.45 प्रतिशत, पूर्णिया में 49.63 प्रतिशत, कटिहार में 48.50 प्रतिशत, बांका में 50.07 प्रतिशत, कैमूर में 49.89 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 प्रतिशत, अरवल में 47.11 प्रतिशत, जहानाबाद में 46.07 प्रतिशत, औरंगाबाद में 49.45 प्रतिशत और जमुई में 50.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के कई मंत्रियों और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख नेताओं की साख दांव पर है।   

प्रशांत किशोर ने किया मतदान, कहा- भ्रष्टाचार के विरोध में मतदान करें

रोहतास: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपने पैतृक गांव कोनार में मतदान के बाद जनता से अनुरोध किया कि बिहार में शिक्षा-रोजगार को बढ़ावा देने तथा पलायन-भ्रष्टाचार बंद करने के लिए मतदान करें। किशोर ने मीडिया से कहा कि मतदान का पर्व बार नही आता है, इस लिए सभी मतदाता अपने घरों से बाहर निकलें और ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो साफ सुधरी छवि के साथ प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हो । जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि विधानसभा चुनाव बिहार की जनता के पास एक अवसर है, आज अगर चूके तो अगले 5 साल फिर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन से जूझना पड़ेगा। 

अरवल में चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत 

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अरवल में बूथ संख्या 189 के पीठासीन पदाधिकारी अरविंद कुमार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बगहा में आज करीब 15 हजार वोटर्स ने पानी-सड़क- पूल की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया है।

इसके साथ ही बांका, अररिया, रोहतास में भी मतदान के बहिष्कार की खबरें आ रही हैं। जहां तक अप्रिय घटनाओं की बात है, चुनाव के दौरान जहानाबाद में दो गुटों के बीच झड़प में 4 लोग घायल हो गए हैं। सूचना के अनुसार मतदान को लेकर बूथ संख्या 220 दो दलों के कार्यकर्ता भिड़ गए। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया। विनय/शैलेश

संबंधित समाचार