दिल्ली विस्फोट के बाद हाई अलर्ट पर कोलकाता, कड़ी सुरक्षा के बीच ईडन गार्डन्स में होगा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने रविवार से ईडन गार्डन्स में होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के मद्देनजर कोलकाता पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने का आग्रह किया है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट के मद्देनजर शहर हाई अलर्ट पर है।

दिल्ली विस्फोट के बाद ईडन गार्डन्स और शहर के सभी महत्वपूर्ण मार्गों और सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था और व्यापक सुरक्षा घेरा लागू करने की मांग मुख्य रूप से दिल्ली में लाल किले के पास घातक कार बम विस्फोट को देखते हुए की गयी है।

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने सोमवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी पुलिस थानों के अधिकारियों को आगामी टेस्ट मैच के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा था। इस सुरक्षा-व्यवस्था में ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहरी क्षेत्र, प्रवेश द्वार और दर्शक दीर्घाओं पर त्रि-स्तरीय पुलिस व्यवस्था की जाएगी। आयोजन स्थल के अंदर और बाहर सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। 

सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किया जाएगा। दर्शकों की मेटल डिटेक्टर और हैंडहेल्ड स्कैनर से कम से कम दो बार जांच की जाएगी। बैग आदि निषिद्ध वस्तुओं को स्टेडियम के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। शहर के उन होटलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां क्रिकेट टीमें ठहरेंगी। इसके साथ ही स्टेडियम और अभ्यास सत्रों के लिए उनकी आवाजाही भी कड़ी कर दी गई है।

ये भी पढ़े :
World Championship: सम्राट राणा ने रचा इतिहास, ISSF विश्व चैंपियनशिप में जीता Gold Medal,पदक से चूकीं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर 

 

 

 

 

संबंधित समाचार