CM Yogi: गुजरात जायेंगे सीएम योगी, सरदार पटेल को करेंगे नमन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गुजरात के केवड़िया जाएंगे। वह यहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवल एक प्रतिमा नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, विकास और एकता की अद्वितीय प्रतीक है। योगी ने कहा कि "जहां राष्ट्रभक्ति, विकास और एकता एक स्वर में गूंजते हैं, वहीं से नए भारत की प्रेरणा मिलती है।"

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा , "आज गुजरात की पवित्र धरती केवड़िया में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर पहुंचकर भारत की अखंडता को आकार देने वाले लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को 25 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।" उन्होंने कहा, " आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केवड़िया आज केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की जीवंत प्रेरणा है, जहां राष्ट्रभक्ति, विकास और एकता एक स्वर में गूंजते हैं।" बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण कर समाज में एकता और विकास का संदेश देने के उद्देश्य से है। 

संबंधित समाचार