बलरामपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले- कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उतरौला/बलरामपुर,अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को उतरौला पहुंचे, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रतापपुर उर्फ धीरू सिंह, नगर पालिका परिषद के पूर्व प्रत्याशी मंजूर कुरैशी, वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं, उन्हें जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना चाहिए। बैठक के दौरान स्थानीय स्तर पर पार्टी के जनसंपर्क को मज़बूत करने और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

संबंधित समाचार