फर्रुखाबाद : पुलिस कार्यालय में तैनात बाबू रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एकाउंटेंट बड़े बाबू को आज रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस कार्यालय फतेहगढ़ में तैनात बड़े बाबू हरेंद्र सिंह चौहान द्वारा हेड कांस्टेबल से टीए डीए का एक लाख से अधिक पैसा दिलाने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी।
हेड कांस्टेबल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन मे की। इसी शिकायत पर शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और फतेहगढ़ स्थित पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में चौहान को रिश्वत लेते धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम एकाउंटेंट को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
