BJP बिहार ने गर्दा उड़ा दिया… BJP मुख्यालय पर PM मोदी का जोरदार स्वागत, कहा- अब वापस नहीं आएगा कट्टा राज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। मंच पर आते ही प्रधानमंत्री मोदी ने “जय छठी मैया! जय छठी मैया! जय छठी मैया!” के जयघोष के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस चुनाव में ऐसा जनादेश दिया है कि पूरे देश में ‘गर्दा उड़ा दिया’। 

बिहार ने इस बार मखाने की खीर बनाना पक्का कर

प्रधानमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा कि बिहार ने इस बार मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया और उन्हें यह जानकर खुशी है कि दिल्ली मुख्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने मखाने की खीर खिलाकर इस जीत को और मीठा बना दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए एक ऐसा गठबंधन है जो पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगा है। “हम तो जनता जनार्दन का दिल पहले ही चुरा कर बैठे हैं,” उन्होंने कहा। 

अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार

उन्होंने अपने भाषण में जंगलराज और कट्टा सरकार का भी जिक्र किया। पीएम मोदी बोले, “बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लोग विरोध नहीं करते थे, लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था। लेकिन आज मैं फिर कहता हूं... अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार।” 

जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है, फिर एक बार एनडीए सरकार

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है- फिर एक बार एनडीए सरकार। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और बिहार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने की अपील की थी और लोगों ने वह आग्रह मान लिया। “2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश बिहार ने एनडीए को दिया है,” उन्होंने कहा। प्रधानमंत्री ने एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस चुनाव में एनडीए को समाज के हर वर्ग का आशीर्वाद मिला- नड्डा

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाज के हर वर्ग का आशीर्वाद एनडीए को मिला है, जबकि महागठबंधन समाज को बांटकर राजनीति करने में लगा था। नड्डा ने कहा कि महागठबंधन की रणनीति समाज को खंडित कर सत्ता हासिल करने की थी और वे बिहार को बिहारियों की जगह घुसपैठियों के सहारे चलाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य राष्ट्रवादी ताकतों के साथ खड़ा है।

संबंधित समाचार