बाराबंकी : सांस्कृतिक पंडाल व अमरनाथ गुफा का ढांचा तैयार
रामनगर, बाराबंकी, अमृत विचार : महादेवा महोत्सव की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। मेला मैदान में भव्य सांस्कृतिक पंडाल सजाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। पंडाल का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। करीब 20 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बन रहे इस पंडाल में 36×56 फिट लंबा-चौड़ा और 4 फीट ऊंचा सप्तरंगी मंच तैयार किया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 17 नवंबर को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर किया जाएगा। इसके बाद वह भूतभावन भोलेनाथ का पूजन-अर्चन एवं जलाभिषेक कर सांस्कृतिक पंडाल में गणमान्य व्यक्तियों से रूबरू होंगे। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो जाएगी। मेला परिसर में बन रही अमरनाथ गुफा का ढांचा भी लगभग तैयार हो चुका है, जो महोत्सव का विशेष आकर्षण रहेगा।
महोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी सहित प्रशासनिक टीम लगातार जुटी हुई है। इस दौरान बीडीओ सूरतगंज देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सुभाष कुमार यादव, लेखपाल नूर मोहम्मद सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
