इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड से गिरने के बाद जस्टिन बीबर का दर्द आया सामने, फैंस से कहा- ‘My rib hurts so ...

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लॉस एंजिलिस। "Sorry," "Baby," and "Peaches" जैसे हिट गानों के लिए पहचान बनाने वाले मशहूर गायक जस्टिन बीबर ने अपनी चोट के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें हर गतिविधि, यहां तक कि गाना गाने में भी दर्द होता है। बीबर (31) ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को बताया, ‘‘मेरी पसली में बहुत तेज़ दर्द हो रहा है। ये मुझे बुरी तरह दर्द दे रहा है… मैं बस ठीक दिखने की कोशिश कर रहा हूं।’’ 

बीबर ने बताया कि उन्हें ‘ओनव्हील इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड’ से ‘खतरनाक’ तरीके से गिरने से चोट लगी और वह कूल्हे के बल गिरे, जिससे गाने, हंसने, हर चीज में उन्हें दर्ज होता है। इसके बावजूद, उन्होंने ‘2026 कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल’ के लिए अभ्यास जारी रखा है। बीबर के हाल में आये एल्बम में ‘‘स्वैग’’ और ‘‘स्वैग 2’’ शामिल हैं तथा उनका आखिरी टूर ‘‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’’ 2022 में हुआ था। 

ये भी पढ़े : 
फोटो लो...चुप रहो, मुंह बंद रखो! फोटोग्राफरों से नाराजगी की वजह से सुर्खियों में जया बच्चन, वायरल हुआ वीडियो

संबंधित समाचार