बदायूं: सड़क पार कर रहे दिव्यांग युवक की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुजरिया, अमृत विचार। सड़क पर पैदल जा रहे दिव्यांग युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव फकीराबाद निवासी लेखराज (45) पुत्र सोरन पैरों से दिव्यांग थे। रविवार को वह फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे। वह देर शाम लगभग सात बजे वह मुजरिया-बितरोई मार्ग पर गांव ज्योरापार वाला के पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करके अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में लेखराज गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। 

घायल को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां चिकित्सक ने बताया कि लेखराज अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। गांव में अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहते थे। अपनी डेढ़ बीघा जमीन पर खेती करके पालन पोषण करते थे। प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि हादसे में दिव्यांग युवक की मौत हुई थी। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है

संबंधित समाचार