बाराबंकी में SDM ने परखा एसआईआर कार्य... दिए तेजी लाने के निर्देश, सुनिश्चित की जाए गणना कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में मरकामऊ पंचायत भवन में सोमवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने एसआईआर अभियान के तहत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि गणना कार्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के रामनगर एवं दरियाबाद विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों पर बीएलओ तैनात कर दिए गए हैं, जो घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरित कर रहे हैं। 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी और मतदाताओं से आवश्यक जानकारी व दस्तावेज समयबद्ध तरीके से एकत्र करने पर जोर दिया। इस मौके पर तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा और लेखपाल शुभेन्द्र अवस्थी के अलावा ग्राम प्रधान रेखा गुप्ता, बीएलओ निधि मौर्य, रितेश कुमार सहित अन्य बीएलओ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :  
बाराबंकी में लापता हुए किशोर और युवक: परिवार के लोग परेशान, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की तलाश 

संबंधित समाचार