बाराबंकी में लापता हुए किशोर और युवक: परिवार के लोग परेशान, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की तलाश 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। अलग-अलग थानों में एक किशोर व एक युवक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। परिजन लगातार तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। 

पहला मामला 

पहला मामला कोतवाली असन्द्रा क्षेत्र का है, जहां रामलखन निवासी पूरे निधान मजरा खुसेहटी ने अपने 18 वर्षीय पुत्र भोगई के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है। तहरीर के अनुसार, किशोर 15 नवम्बर की शाम लगभग 4 बजे सूरजपुर फार्म पर बाल कटवाने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों में खोजबीन की, पर कोई जानकारी नहीं मिली। मोबाइल फोन भी बंद बता रहा है। दूसरा मामला थाना कोठी क्षेत्र का है। 

दूसरा मामला 

सुषमा देवी निवासी ग्राम सेमरावां ने अपने 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा के लापता होने की तहरीर दी है। बताया गया कि कृष्णा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पहले भी कई बार घर से चला जाता था, लेकिन हर बार वापस आ जाता था। इस बार वह 13 नवम्बर दोपहर से लापता है और अब तक लौटकर नहीं आया। परिजन ने आसपास काफी तलाश की, पर सफलता नहीं मिली। दोनों मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : 
पहली बार देशभर के थियेटर्स में रिलीज़ होगी ‘120 बहादुर’, ऐतिहासिक युद्ध की 63वीं वर्षगांठ पर Defense personnel के लिए होगी विशेष स्क्रीनिंग 

 

संबंधित समाचार