पहली बार देशभर के थियेटर्स में रिलीज़ होगी ‘120 बहादुर’, ऐतिहासिक युद्ध की 63वीं वर्षगांठ पर Defense personnel के लिए होगी विशेष स्क्रीनिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘120 बहादुर’ पहली बार भारत में सभी ‘डिफेंस थियेटर’ यानी ऐसे सभी सिनेमाघर में दिखाई जाएगी जहां मुख्य रूप से फौजी और उनके परिवार फिल्में देखते हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज’ ने 18 नवंबर को फिल्म के पेड प्रीव्यू (भुगतान करके रिलीज से पहले फिल्म देखना) आयोजित किए, जो 1962 के रेजांग दर्रे के ऐतिहासिक युद्ध की 63वीं वर्षगांठ भी है। यह फिल्म इसी युद्ध की गाथा है। 

भारत के सबसे बड़े युद्धों में से एक के इस प्रखर, प्रेरणादायक और अबतक अनकहे अध्याय को दिखाती यह फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की शौर्यगाथा का वर्णन करती है, जिन्होंने 3,000 चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला किया। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है और व्यापक प्रशंसा बटोरी है।

‘पिक्चरटाइम’ द्वारा ‘जेनसिंक ब्रैट मीडिया’ के साथ साझेदारी में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रक्षा कर्मियों और उनके परिवारों के लिए आयोजित की जा रही है। इनका उद्देश्य ‘‘मनोरंजन उद्योग और भारतीय सशस्त्र बलों के बीच लंबे समय से बने अंतर को पाटना है।’’ इसके जरिए देश के दूरस्थ इलाकों में तैनात सैनिक और उनके परिजन भी फिल्म देख पाएंगे। 

एक्सेल एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल रामचंदानी ने कहा, ‘‘120 बहादुर’ हमारी सशस्त्र सेनाओं के साहस और बलिदान को सलाम करती है... हमें गर्व है कि जिन सैनिकों की भावना को यह फिल्म सम्मान देती है, वही अपने परिवारों के साथ इसे देखेंगे।पिक्चरटाइम का हम दिल से धन्यवाद करते हैं।’’ फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने बनाया है। 

ये भी पढ़े :
इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड से गिरने के बाद जस्टिन बीबर का दर्द आया सामने, फैंस से कहा- ‘My rib hurts so ...

संबंधित समाचार