पुलिस मुठभेड़ में बिहार के दो कुख्यात अपराधी घायल... पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी और लूटपाट की घटना में थे शामिल
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों जिले में चोरी और लूटपाट की घटना को अजाम देने के लिए बिहार के एक गैंग के लिए काम करते हैं। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध देशी तमंचा, कारतूस,बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। दोनों घायल बदमाशों में एक बिहार का है और एक उत्तर प्रदेश का बताया गया है।
आजमगढ़ सिटी पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि गिरफ्तार त्रिभुवन सिंह उर्फ गोलू के विरुद्ध चोरी, लूट, धोखाधड़ी, सशस्त्र अधिनियम समेत नौ मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। वहीं पंकज पासवान के विरुद्ध वाराणसी, चंदौली और अन्य जिलों में चोरी, लूट, फर्जीवाड़ा, गैंगस्टर और सशस्त्र अधिनियम के 19 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से सक्रिय आपराधिक गिरोह से जुड़े थे।
सिंह के अनुसार सोमवार देर रात थानाध्यक्ष अनुराग कुमार मय टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी अवैध असलहे के साथ किशुनदासपुर से सेहदा की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने भोर्रा-मकबूलपुर अंडरपास पुलिया के पास जांच शुरू की। थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अपराधी मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए।
पुलिस को देख दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर सर्विस लेन में गिर गई। घबराए अपराधियों ने झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलायी, जिसमें दोनों घायल हुए। गिरफ्तार अपराधी की त्रिभुवन के बांए पैर में गोली लगी है और पंकज पासवान के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़े :
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खराब हुई प्राइवेट बस: 12 घंटे तक भूख-प्यास से बेहाल रहे यात्री, लापरवाही पर यात्रियों ने जताई नाराजगी
