पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खराब हुई प्राइवेट बस: 12 घंटे तक भूख-प्यास से बेहाल रहे यात्री, लापरवाही पर यात्रियों ने जताई नाराजगी
बाराबंकी, अमृत विचार। गुड़गांव, हरियाणा से क्षमता से डेढ़ गुना अधिक सवारियां लादकर बिहार की ओर जा रही एक निजी ट्रैवेल्स की बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अचानक खराब हो गई। लगभग 12 घंटे तक बीहड़ जैसे इलाके में फंसे रहने के दौरान यात्री भूख–प्यास से बेहाल रहे, जबकि प्रशासनिक सहायता के नाम पर केवल औपचारिकता ही की गईं।
जानकारी के अनुसार गुड़गांव से चली शिव ट्रैवेल्स की 55 सीटर बस में करीब एक सैकड़ा यात्री सवार थे। बस जैसे ही लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अखैयापुर गांव के पास पहुंची, अचानक तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर ही खड़ी हो गई। रात भर और सुबह तक बस में फंसे यात्रियों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्होंने 112 पर कॉल कर सहायता मांगी।
बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे पहुंची पुलिस ने सहायता के नाम पर केवल एक मिस्त्री का नंबर देकर औपचारिकता निभाई और वापस लौट गई। स्थानीय प्रशासन और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्रबंधन की ओर से भी यात्रियों को किसी प्रकार की राहत उपलब्ध नहीं कराई गई।
कई घंटे इंतजार के बाद दोपहर करीब 3 बजे हैदरगढ़ से बुलाए गए मिस्त्री ने बस को दुरुस्त किया, जिसके बाद यात्री गंतव्य की ओर रवाना हो सके। यात्रियों ने घटना के दौरान प्रशासनिक उपेक्षा पर गहरी नाराज़गी जताई।
ये भी पढ़े :
बाराबंकी में लापता हुए किशोर और युवक: परिवार के लोग परेशान, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की तलाश
