दो दीवाने शहर में... सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की इस मूवी का फर्स्ट लुक रिलीज, भंसाली प्रोडक्शन में रोमांस की नई कहानी
मुंबई। फिल्म दो दीवाने शहर में का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स की आने वाली रोमांटिक ड्रामा "दो दीवाने सहर में" का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की अहम भूमिका है।
इस फिल्म की सबसे खास बात इसका अलग और खास संगीत है, जो एक प्यारी धुन है और नए समय की गर्माहट को पुरानी यादों के सुरों के साथ जोड़ता है। दो दीवाने शहर में एक ऐसी लव स्टोरी है जो पुरानी यादों जैसी लगे, फिर भी नई लगे।
इसे अगले साल की सबसे प्यारी और दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कहानी में से एक माना जा रहा है, जो लंबे समय से सिनेमाघरों में नहीं देखी गई मोहब्बत वापस लाती है।
फिल्म 'दो दीवाने शहर में' को संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। 'दो दीवाने शहर में' 20 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़े :
दिवंगत पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल फोटो शेयर कर भावुक हुई ऐश्वर्या राय बच्चन, पिता को बताया Guardian Angel
