टूरिज्म विजन डॉक्यूमेंट 2047 की तैयारी शुरू, ऐसे तय होगा UP Tourism का भविष्य
विशेषज्ञ और नीति-निर्माता होंगे शामिल
लखनऊ, अमृत विचार : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ को लेकर पर्यटन विभाग 27 नवंबर को योजना भवन, लखनऊ में पर्यटन कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। कार्यशाला के माध्यम से प्रदेश को सतत, समावेशी और विश्वस्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की रणनीति बनेगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी मुख्य वक्ता के रूप में राज्य की दीर्घकालिक पर्यटन दृष्टि प्रस्तुत करेंगे। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात क्षेत्र की रणनीतिक प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यशाला में विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और विभिन्न हितधारकों के सुझावों को संकलित कर विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा। इसके आधार पर प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए दीर्घकालिक रोडमैप तैयार होगा, जो निवेश, अवसंरचना, रोजगार और प्रदेश की सांस्कृतिक संपदा को नई ऊंचाई देने का आधार बनेगा।
