‘मन की बात’ का 128वां एपिसोड: PM मोदी ने बताया क्यों नवंबर है ‘प्रेरणाओं का महीना’!, कहा- काशी-तमिल संगमम के दौरान तमिल सीखें

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागरिकों से वाराणसी में आयोजित होने वाले काशी-तमिल संगमम में भाग लेने और तमिल भाषा सीखने के अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया। मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ संबोधन में कहा कि काशी-तमिल संगमम का चौथा संस्करण दो दिसंबर को वाराणसी के नमो घाट पर शुरू होगा। मोदी ने कहा, ‘‘इस बार के काशी-तमिल संगमम का विषय बहुत ही रोचक है :तमिल सीखें - तमिल करकलम।’’ उन्होंने इस आयोजन को विश्व की सबसे प्राचीन भाषा और विश्व के सबसे प्राचीन शहरों में से एक का संगम बताया। मोदी ने कहा कि काशी-तमिल संगमम उन सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है जिन्हें तमिल भाषा से लगाव है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘काशी के लोगों से जब भी बात होती है तो वो हमेशा बताते हैं कि काशी-तमिल संगमम का हिस्सा बनना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। यहां उन्हें कुछ नया सीखने और नए-नए लोगों से मिलने का अवसर मिलता है।’’ उन्होंने कहा कि इस बार भी काशीवासी पूरे जोश और उत्साह के साथ तमिलनाडु से आने वाले अपने भाई-बहनों का स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप काशी-तमिल संगमम का हिस्सा जरूर बनें। इसके साथ ही ऐसे और भी मंचों के बारे में सोचें, जिनसे ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना मजबूत हो।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पुडुचेरी और मालाबार तट के लोग नौसैनिक पोत आईएनएस माहे के नाम से ही खुश हो गए। उन्होंने कहा कि दरअसल, इसका ‘माहे’ नाम उस स्थान माहे के नाम पर रखा गया है, जिसकी एक समृद्ध ऐतिहासिक विरासत रही है। उन्होंने कहा, ‘‘केरल और तमिलनाडु के कई लोगों ने इस बात पर गौर किया कि इस युद्धपोत का प्रतीक-चिह्न उरुमी और कलारिपयट्टू की पारंपरिक लचीली तलवार की तरह दिखाई पड़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारी नौसेना बहुत ही तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही है।’’

प्रधानमंत्री ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका की अपनी हालिया यात्रा को भी याद किया और कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना विश्व नेताओं को उनके द्वारा दिए गए उपहारों में परिलक्षित हुई। उन्होंने कहा, ‘‘जी-20 के दौरान, मैंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को नटराज की कांस्य प्रतिमा भेंट की। ये तमिलनाडु के तंजावुर की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी चोल कालीन शिल्पकला का अद्भुत उदाहरण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा के प्रधानमंत्री को चांदी के अश्व की प्रतिकृति दी गई। यह राजस्थान के उदयपुर की बेहतरीन शिल्पकला को दर्शाती है। जापान के प्रधानमंत्री को चांदी की बुद्ध की प्रतिकृति भेंट की गई। इसमें तेलंगाना और करीमनगर की प्रसिद्ध चांदी की कलाकृतियों की बारीकी का पता चलता है। इटली की प्रधानमंत्री को फूलों की आकृतियों वाला चांदी का आईना उपहार में दिया। ये भी करीमनगर की ही पारंपरिक धातु शिल्पकला को प्रदर्शित करता है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को मैंने पीतल उरली भेंट की, ये केरल के मन्नार का एक उत्कृष्ट शिल्प है। मेरा उद्देश्य था कि दुनिया भारतीय शिल्प, कला और परंपरा के बारे में जानें। हमारे कारीगरों की प्रतिभा को वैश्विक मंच मिले।’’

 22 भारतीय भाषाओं + 29 बोलियों + 11 विदेशी भाषाओं तक पहुंचा एक कार्यक्रम  

दुनिया के सबसे लोकप्रिय रेडियो शो में शुमार ‘मन की बात’ अब हिंदी-अंग्रेजी से कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी जैसी 22 भारतीय भाषाओं के अलावा 29 आदिवासी बोलियों में भी सुनाई देती है। विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, चीनी, अरबी, फारसी, स्वाहिली, पश्तो, दारी, बलूची, बर्मी, तिब्बती और इंडोनेशियाई शामिल हैं – यानी हिंदुस्तान की बात अब पूरी दुनिया सुन रही है!

पिछले एपिसोड में क्या खास था?  

26 अक्टूबर को आए 127वें एपिसोड में PM ने छठ महापर्व की बधाई दी थी, संस्कृत को जिंदा रखने वाले युवाओं की तारीफ की थी और भारतीय कॉफी को वैश्विक पहचान मिलने पर खुशी जताई थी। ‘GST बचत उत्सव’ का जश्न मनाया था और स्वच्छता के नए हीरो गिनाए थे –  
- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का अनोखा ‘गार्बेज कैफे’ जहां प्लास्टिक कचरा देकर मुफ्त खाना मिलता है  
- बेंगलुरु में इंजीनियर कपिल शर्मा की टीम ने मरी हुई झीलों को दोबारा जिंदा कर दिखाया  

संबंधित समाचार