कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केआईजेसी मंगल भवन का किया निरीक्षण, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार सुबह कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वंचित वर्ग के कल्याण के लिए बेनाझाबर में बनाए गए जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल व नगर निगम के प्रोजेक्ट केआईजेसी मंगल भवन का किया निरीक्षण। निरीक्षण करने के बाद बोले इस तरह के भवनों से गरीबों का कल्याण निश्चित है। साथ ही जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के पदाधिकारियों के इस प्रोजेक्ट को सराहा। 

निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के भवन प्रदेश के सभी शहरों में बनने चाहिए। इसके लिए सीएम से बात करेंगे। मंगल भवन का निरीक्षण  करने आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल क्लब के अध्यक्ष प्रणीत अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, अमित पांडे बंटी आकाश गोयनका, विकास जायसवाल, धीरज भाटिया, प्रज्ञा अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल समेत जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल क्लब  के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार