एक करोड़ रुपए से सजाया संवरेगा दिगंबर जैन मंदिर, मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत धनराशि स्वीकृत
लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार सर्वधर्म समभाव के मूलमंत्र को चरितार्थ करते हुए सभी धर्मों से जुड़े पर्यटन स्थलों के आसपास पर्यटन विकास को प्राथमिकता दे रही है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर बी-ब्लॉक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास को उत्तर प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत इस परियोजना के लिए 01 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य के सर्वांगीण विकास में जैन समुदाय की महती भूमिका रही है। इसी सम्मान और विश्वास को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर को आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। स्वीकृत धनराशि से जैन मंदिर पर पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं का कार्य किया जाएगा।
परियोजना के तहत मंदिर परिसर को आधुनिक पर्यटन मानकों से सुसज्जित किया जाएगा। आगंतुक सुविधाओं के उन्नयन से लेकर सूचना संकेतकों की व्यवस्था, आरामदायक बैठने की जगह, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, संकेतक, सूचना स्थल सहित अन्य पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के 12 पर्यटन सर्किटों में अहम जैन सर्किट के प्रमुख स्थलों के विकास की भी कार्ययोजना है। जैन मंदिरों के लिए हमारी प्रतिबद्धता ही है, कि प्रमुख आस्था स्थलों को सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उन्हें विकसित किया जा रहा है।
