चारबाग फुट ओवरब्रिज के पास रोडवेज बस ने महिला नगर निगम कर्मी को रौंदा, लोगों ने की चालक की जमकर धुलाई, जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने फुट ओवरब्रिज के पास रविवार सुबह चारबाग डिपो की रोडवेज बस ने सड़क पार कर रही कानपुर नगर निगम कर्मी संगीता रावत (40) को रौंद दिया। उन्नाव निवासी संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने तीन बच्चों के साथ पैतृक आवास उन्नाव लौट रही थीं। राहगीरों ने चालक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। हुसैनगंज पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है।

एसओ हुसैनगंज शिवमंगल सिंह के अनुसार, संगीता रावत उन्नाव के गंगाघाट शुक्लागंज स्थित आदर्श नगर की निवासी थीं और कानपुर नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थीं। वह शहीदपथ किनारे यूनानी अस्पताल के पास रहने वाली मौसेरी बहन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में परिवार संग आयी थीं। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह दो बेटों राहुल, आदी और बेटी जाहन्वी के साथ वापस उन्नाव जा रही थीं।

चारबाग में फुट ओवरब्रिज के पास सड़क पार करते समय रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संगीता सड़क पर गिरीं और बस का पहिया ऊपर से गुजर गया। वहां चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसओ ने बताया कि संगीता की बेटी जान्हवी वर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी चालक मुकेश कुमार सैनी उन्नाव के पुरवा मिश्रीकला का निवासी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

बेटा बोला—हाथ देकर रोकी बस, मां बढ़ीं तो कुचल दिया

राहुल ने बताया कि वह मां और छोटे भाई-बहन के साथ उन्नाव जाने के लिए चारबाग पहुंचा था। बस को आता देख उसने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। चालक ने बस रोकी, लेकिन जैसे ही मां आगे बढ़ीं, उसने अचानक गाड़ी बढ़ा दी। मां बस के पहिए के नीचे आ गईं। रोते हुए राहुल ने कहा कि 2022 में पिता सुनील कुमार के निधन के बाद मां ही तीनों बच्चों का सहारा थीं। अब चालक ने उन्हें अनाथ कर दिया है। कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार