ऐतिहासिक मुकाम! SRMIST ने पार किए 500 स्वीकृत पेटेंट, देश के टॉप इनोवेशन हब में शामिल
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) ने 500 स्वीकृत पेटेंटों की एक मील का पत्थर उपलब्धि पार कर ली है। एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।
इसके अनुसार, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान, विज्ञान एवं मानविकी, प्रबंधन, कृषि विज्ञान, कानून, होटल प्रबंधन और वास्तुकला सहित एक व्यापक शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र में फैला यह संस्थान, एक ऐसा तंत्र विकसित करना जारी रखे हुए है जहाँ सफल सोच पनपती है। इस यात्रा में एक प्रमुख उत्प्रेरक सेंटर फॉर इंटेलेक्चुअल एसेट प्रोटेक्शन (सीआईएपी) रहा है। इसकी स्थापना 2021 में की गई थी।
