Stock Market Today: साल के आखिरी महीने में शुरुआती कारोबार फिसला, सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट दर्ज  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 380.02 अंक फिसलकर 85,261.88 अंक पर और 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 98.3 अंक लुढ़कर 26,077.45 अंक पर आ गया। 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और इटर्नल के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी रही। एशियाई बाजारों में, चीन का एसएसई कम्पोजिट गिरावट में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में रहे। 

औद्योगिक उत्पादन के अक्टूबर के आंकड़े सोमवार का जारी किये गये। इसमें सालाना आधार पर 0.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि रही जो 14 महीने का निचला स्तर है। सार्वजनिक बैंकों, आईटी और तेल एवं गैस समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे। निजी बैंकों, वित्त एवं धातु समूहों पर दबाव रहा। यह 95.85 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की लुढ़ककर 26,079.90 अंक पर था। 

अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,171.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,558.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एडं महिंद्रा के शेयर टूट गये। एयरटेल, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयर मजबूत बने हुए हैं।

ये भी पढ़े : 
Stock Market Today: नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचे शेयर बाजार...रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स-निफ्टी, इन भारतीय कंपनियों के स्टॉक को हुआ लाभ  

 

संबंधित समाचार