Bhadohi: 16 साल की किशोरी लापता, तीन युवकों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भदोही। भदोही जिले के सुरयावा क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बुधवार को बताया कि एक महिला ने सोमवार को दर्ज करायी शिकायत में बताया कि गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र निवासी उसकी बड़ी बहन की 16 साल की बेटी सुरयावा स्थित उसके घर आयी थी और 29 नवंबर को वह लापता हो गयी। मांगलिक ने बताया कि महिला का कहना है कि जब उसने लड़की की तलाश शुरू की तो गांव के कुछ लोगों ने उसे बताया कि घटना के दिन उसके घर के पास तीन युवक संदिग्ध हालत में घूमते देखे गए थे। 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक महिला का कहना है कि बाद में उसे पता चला कि गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र का ही रहने वाला उपेंद्र पासवान भी लापता है और संभवत: वह किशोरी के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर मंगलवार को उपेंद्र पासवान तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस लड़की की तलाश कर रही है। 

संबंधित समाचार