दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस खाली कराकर चलाया गया गहन सर्च ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो कॉलेजों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद कई एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए तुरंत मौके पर पहुंचीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में स्थित रामजस कॉलेज और दक्षिण दिल्ली में स्थित देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। 

उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बताया, ‘‘रामजस कॉलेज की प्रिंसिपल ने अधिकारियों को जानकारी दी कि रात 1:59 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता (बीडीटी) कैंपस पहुंचे और जांच शुरू की।’’ डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके परिसर के सभी भवनों और खुले स्थानों की गहन जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

ये भी पढ़े : 
जंगी जहाज, पनडुब्बियां और फाइटर जेट... नौसेना दिवस पर वॉर शो का डेमो देगी इंडियन नेवी; राष्ट्रपति मुर्मू होंगी शामिल

संबंधित समाचार