Ind vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ ने जमकर की रनों की बारिश... रायपुर में ठोका वनडे करियर का पहला शतक
रायपुरः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम ने गवाह बना एक शानदार प्रदर्शन। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ ने आलोचकों को चुप कराते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। यह उनके करियर का 8वां वनडे मैच था और इस यादगार पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
गायकवाड़ की आक्रामक और संयमित पारी
मैदान पर उतरते समय भारत का स्कोर 62 रन पर 2 विकेट था। शुरुआत में सावधानी बरतते हुए ऋतुराज ने आधार तैयार किया और 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गियर बदला और आक्रामक अंदाज अपनाया। महज 77 गेंदों में शतक ठोककर उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़े मंच के लिए तैयार हैं। अपनी इस धुआंधार पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली के साथ उनकी साझेदारी ने भारतीय पारी को संभाला और रनों की रफ्तार बढ़ाई।
पहले खराब फॉर्म, अब जोरदार वापसी
इस मैच से पहले ऋतुराज का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था। 7 मैचों में सिर्फ 123 रन और 17.57 का औसत उनके प्रदर्शन पर सवाल उठा रहा था। पहले वनडे में रांची में वह महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिससे टीम में जगह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। लेकिन रायपुर में इस शतक ने सभी आलोचनाओं का मुंहतोड़ जवाब दे दिया। अब तीसरे वनडे में वह इसी लय को बनाए रखना चाहेंगे और अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहेंगे।
रोहित और जायसवाल ने शुरूआत तो दी, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके
साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत को शुरुआती झटके लगे जब रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 38 गेंदों पर 22 रन (2 चौके, 1 छक्का) बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद गायकवाड़ और कोहली ने पारी को संभाला और भारत को मजबूत स्कोर की ओर ले जाने का जिम्मा उठाया।
