Stock Market Today: लाल निशान में खुलने के बाद शेयर बाजारों में बढ़त, तेजी लौटने के साथ सकारात्मक दायरे में सेंसेक्स-निफ्टी
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुलने के बाद बाद में बढ़त में चले गये। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 156.83 अंक की गिरावट के साथ 84,949.98 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में दोनों मानक सूचकांकों में तेजी लौटी और सकारात्मक दायरे में आ गए।
खबर लिखे जाते समय यह 148.42 अंक (0.17 प्रतिशत) ऊपर 85,255.23 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 4.15 अंक गिरकर 25,981.85 अंक पर खुला। यह 38 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,024 अंक पर था।
बाजार में पिछले चार दिनों से गिरावट जारी थी। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटर्नल, टाइटन, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स शामिल हैं।
आईटी, धातु और ऑटो सेक्टरों में लिवाली हावी रही। मीडिया, रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और स्वास्थ्य समूहों में गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल और टेक महिंद्रा में तेजी बनी हुई है जबकि इटरनल, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई और एयरटेल लाल निशान में थे।
अबतक के सबसे निचले स्तर पर रुपया
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 28 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 90.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा शुक्रवार को किए जाने से पहले केंद्रीय बैंक के सीमित हस्तक्षेप और आयातकों की डॉलर की भारी मांग के कारण रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट आ रही है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 90.36 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 28 पैसे और टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 90.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 का स्तर पार कर 90.15 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़े :
Stock Market Today: रुपये में जारी गिरावट से लुढ़के शेयर बाजार...सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट,सर्वकालिक निचने स्तर पर रुपया
