बाराबंकी : दहेज की मांग न पूरी होने पर दिया तीन तलाक, मासूम संग पत्नी को भगाया
बाराबंकी, अमृत विचार। दहेज की मांग न पूरी होने पर दूसरी शादी की धमकी देकर तीन तलाक दे दिया गया वहीं एक अन्य मामले में मासूम बच्ची समेत विवाहिता को ससुराल से निकालने के साथ ही पति पर दूसरी शादी की तैयारी का आरोप है। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरा नगर की काजल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 5 फरवरी 2022 को हरदोई जिले के सण्डीला थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ चायना निवासी हिमांशू सिंह से हुआ था।
विवाह के कुछ माह बाद ही काजल के पति हिमांशू सिंह, ससुर राजू सिंह, सास मनोज सिंह, देवर आंशू सिंह, ननद भावना सिंह व चचिया ससुर गुड्डू सिंह द्वारा दहेज में बुलेट व सोने की चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। 20 मार्च 2024 को मारपीट की गई और सभी जेवर छीनकर उसे और उसकी मासूम बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि उसके पति के कहने पर एक अन्य लड़की द्वारा भी उसे फोन पर धमकाया जा रहा, लड़की कहती है कि वह हिमांशू से शादी करने वाली है।
थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम सुढ़ियामऊ की नाहिद अंजुम ने अपने पति अब्दुल हफीज और देवर अब्दुल कय्यूम के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि 22 नवंबर को उसके मायके पहुंचे पति ने तेज आवाज में तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर उसे तीन तलाक दे दिया। पति अब्दुल हफीज 2016 में सऊदी अरब गया और लौटने पर उससे दूरी बनाने लगा। घटना वाले दिन पति और देवर अचानक मायके पहुंचे और दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए पति ने तीन तलाक दे दिया।
