पीलीभीत: ठगी कर भागा आढ़ती गिरफ्तार, पुलिस ने नहीं उगलवा सकी कुछ खास...भेजा जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। किसानों से ठगी कर परिवार समेत भागे आढ़ती को गिरफ्तार किए जाने की चर्चाएं बीते करीब सप्ताह भर से चल रही थी और पुलिस इनकार कर रही थी।  इन्हीं चर्चाओं के बीच सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी आढ़ती को टाइगर तिराहे से गिरफ्तार करने का दावा करते हुए जेल भेज दिया है। हालांकि मुदकमे में नामजद दूसरे आरोपी आढ़ती के मुनीम की धरपकड़ नहीं हो सकी है। आढ़ती द्वारा करोड़ों की रकम ठगने का शोर मचा हुआ था लेकिन पुलिस उससे कुछ खास जानकारी नहीं जुटा सकी है। इसे लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरमाया रहा।

बता दें कि दिवाली के आसपास मंडी समिति का आढ़ती प्रियांशु अग्रवा परिवार समेत फरार हो गया था। उसके द्वारा किसानों व आढ़तियों से करोड़ों की ठगी करने का शोर मचा था।  इसी बीच शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम संडा खास निवासी संदीप कुमार पुत्र अनिल कुमार, हरीश कुमार पुत्र रामबहादुर की ओर से दी गई संयुक्त तहरीर पर नामलद मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें बताया था कि हरीश कुमार ने सात अक्टूबर को 140 कुंतल धान 1910 रुपये प्रति कुंतल की दर से पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में स्थित मंडी समिति में आढ़ती प्रियांशु अग्रवाल पुत्र सुरेंद्र कुमार अग्रवाल की आढ़त पर बेचा था। 

उनके यहां काम करने वाले मुनीम का नाम अरुण कुमार था। इसी तरह 17  अक्टूबर और 19 अक्टूबर को संदीप कुमार ने 1280 कुंतल धान उक्त आढ़त पर बेचा था। जिसके रुपये उन लोगों को नहीं मिले थे। इसके बाद उन्होंने आढ़ती से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया था। जब वह लोग मंडी समिति पहुंचे तो आढ़त पर ताला लगा हुआ था। जानकारी करने पर पता चला कि प्रियांशु और उनका मुनीम अरुण कई किसानों के लगभग आठ करोड़ रुपये की ठगी कर भाग गए। पुलिस विवेचना में जुटी हुई थी।  आढ़तियों ने भी प्रेसवार्ता कर करीब 75 लाख रुपये विभिन्न आढ़तियों के ठगने का आरोप लगाया था।  

बीते कुछ दिनों से आरोपी आढ़ती प्रियांशु के राजस्थान से गिरफ्तार किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई थी। इधर, सुनगढ़ी थाने में भी पीड़ित किसानों और आढ़तियों को बुलाकर साक्ष्य मांगे जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी की बात को गलत बताया था। गुरुवार को सुनगढ़ी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई को गति दी। विवेचक असम चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह बालियान की ओर से आरोपी को टाइगर तिराहा से गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। आरोपी को थाने लाकर की गई पूछताछ में सुनगढ़ी पुलिस कोई खास राज नहीं उगलवा सकी है। आरोपी ने रुपया खर्च हो जाने की बात कही। हालांकि जिले में कुछ बड़े व्यापारियों और राइस मिलरों पर भी उसने रुपये उधार होने की बात कही है। जिनके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि आरोपी आढ़ती को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार