Lionel Messi: ‘GOAT’ मेस्सी भारत दौरे पर..., तीन यूरोपीय ट्रॉफी जीतने वाली मिनर्वा अकादमी की टीम को करेंगे सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में यूरोप में तीन खिताब जीतने वाली मिनर्वा अकादमी एफसी की युवा टीम को इस महीने के अंत में लियोनेल मेस्सी के ‘जीओएटी इंडिया टूर’ के दिल्ली चरण के दौरान सम्मानित किया जाएगा। मिनर्वा की 22 खिलाड़ियों की अंडर 14-15 टीम ने इस साल जुलाई-अगस्त में यूरोप का दौरा किया और स्वीडन में गोथिया कप, डेनमार्क में डाना कप और नॉर्वे में नॉर्वे कप सहित तीन ट्रॉफियां जीतीं। 

दिल्ली में मेस्सी के प्रवास के दौरान इन युवा खिलाड़ियों को वैश्विक फुटबॉल दिग्गज की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में के साथ नौ - नौ  खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच एक मैच का आयोजन हो सकता है जिसमें मेस्सी की भी भागीदारी हो सकती है। मिनर्वा अकादमी एफसी के मालिक और प्रबंधक रंजीत बजाज हैं, जो आई-लीग क्लब दिल्ली एफसी का भी संचालन करते हैं।

स्कैंडिनेवियाई क्षेत्र के टूर्नामेंट दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित युवा फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक माने जाते हैं और मिनर्वा अकादमी एफसी की टीम इस दौरे पर 26 मैचों में अपराजित रही। टीम ने इस दौरान 295 गोल दागे और बहुत कम गोल खाए। कोंथौजम योहेनबा सिंह (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोथिया कप) और हुईड्रोम टोनी (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, दाना कप) ने भी व्यक्तिगत सम्मान अर्जित किए। टीम ने इस दौरे पर दक्षिण अमेरिका और यूरोप के युवा क्लबों सहित विभिन्न युवा क्लबों के खिलाफ खेला था। 

मेस्सी 13 दिसंबर को कोलकाता से अपना दौरा शुरू करेंगे, उसके बाद उसी शाम हैदराबाद पहुंचेंगे। वह 14 दिसंबर को मुंबई मौजूद रहेंगे और 15 दिसंबर को अपने भारत दौरे का समापन नयी दिल्ली में करेंगे। 

‘जीओएट टूर’ में चार शहरों में सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच, संगीत कार्यक्रम, बच्चों के लिए मास्टर क्लास और सम्मान समारोह शामिल होंगे। इस विश्व कप विजेता कप्तान के दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की उम्मीद है। 

संबंधित समाचार