रामपुर : जिला अस्पताल में तीमारदारों ने नर्स व डॉक्टर से की मारपीट, हंगामा
प्राइवेट वार्ड में भर्ती था चमरौवा निवासी गंभीर रूप से घायल मरीज
रामपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मरीज के तीमारदारों ने नर्स और डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. बीसी सक्सेना भी मौके पर पहुंच गए, इसके बावजूद गुस्साए मरीज के परिजन हंगामा करते रहे। मुख्य चिकित्साधीक्षक ने एसपी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह दल बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस को देख मरीज के तीमारदार भाग निकले।
चमरौआ निवासी अरशद अली को घायल अवस्था में गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने मरीज की सुविधा के मद्देनजर अरशद को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड नंबर 15 में भर्ती करा दिया। गुरुवार की रात अरशद के परिजनों और वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. लखवीर एवं एक स्टाफ नर्स के बीच अधिक तीमारदार होने के कारण नोकझोंक शुरू हुई और इसके बाद मामला तूल पकड़ता गया। अरशद के तीमारदारों ने डॉ. लखवीर का कॉलर पकड़कर थप्पड़ लगा दिए और स्टॉफ नर्स के साथ भी बदतमीजी की। अस्पताल में हंगामा होने पर मुख्य चिकित्साधीक्षक मौके पर पहुंच गए उनके सामने भी तीमारदार हंगामा करते रहे। मुख्य चिकित्साधीक्षक से भी नोकझोंक करने लगे। तीमारदारों ने मुख्य चिकित्साधीक्षक से कहा कि वार्ड में पेशेंट पड़ा है लेकिन, उसे डॉक्टर नहीं देख रहे हैं। मुख्य चिकित्साधीक्षक ने कहा कि आपके 50 तीमारदार हैं इतने तीमारदार अस्पताल में नहीं आ सकते। इसके बावजूद तीमारदार नहीं माने और मुख्य चिकित्साधीक्षक के सामने हंगामा करते रहे। मामला बढ़ते देख मुख्य चिकित्साधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र को फोन कर पूरी मामले से अवगत कराया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस को देख तीमारदार अस्पताल से खिसक गए हैं। पुलिस ने वीडियो फुटेज खंगाले और करीब 60 अज्ञात और एक व्यक्ति को नामजद किया है।
प्राइवेट वार्ड में अधिक तीमारदार होने पर हुआ हंगामा
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. बीसी सक्सेना ने बताया कि प्राइवेट वार्ड नंबर 15 में करीब 30-35 तीमारदार थे जोकि, जोर-जोर से बाते कर रहे थे। इस पर स्टॉफ नर्स ने उनसे धीरे बोलने के लिए कहा लेकिन, वह नहीं माने और ऊंची आवाज में बातें करते रहे। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात डॉ. लखवीर ने वार्ड में अधिक लोग होने पर आपत्ति जताई और वार्ड में अधिक से अधिक दो लोगों के रुकने के लिए कहा। यह सुनकर अरशद के तीमारदार भड़क गए और डॉ. का कॉलर पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि स्टाफ नर्स के साथ भी बदतमीजी की गई है। अरशद के भाई ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 60 से 70 लोगों पर अज्ञात और एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की दोपहर घायल अरशद के परिजन उसे जिला अस्पताल से बेहतर इलाज कराने के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए हैं।
