ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हुए चोटिल हेजलवुड, कमिंस की वापसी के बढ़े आसार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड एक नई चोट के कारण एशेज सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए। हेजलवुड शुरू में पिछले महीने शेफील्ड शील्ड के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर थे। 

हालांकि, पिछले हफ्ते एक नई अकिलीज से संबंधित समस्या ने इस गर्मी में उनकी वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने हेजलवुड के चोटिल होकर टीम से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा, "दुर्भाग्य से, जोश एशेज का हिस्सा नहीं होंगे। उनके लिए यह बहुत निराशाजनक है। कुछ ऐसे झटके लगे जिनकी हमने उम्मीद नहीं की थी, और हमें लगा था कि वह सीरीज में बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे।" 

उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से अलग चोट है। यह पिंडली के निचले हिस्से में अकिलीज क्षेत्र में है। उनकी तैयारी अब वर्ल्ड कप की ओर होगी, जो हमारे लिए एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण अभियान है।" दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अब सात फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए फिटनेस हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को कप्तान पैट कमिंस के एडिलेड में तीसरे टेस्ट में वापसी की उम्मीद से बढ़ावा मिला है। मैकडॉनल्ड ने कहा कि कमिंस का टीम का नेतृत्व करना 'लगभग तय' है, क्योंकि उन्होंने ब्रिस्बेन में टीम के खेलने के दौरान एलन बॉर्डर मैदान में व्यापक अभ्यास किया था। 

मैकडॉनल्ड ने कहा, "उनका शरीर खेलने के लिए तैयार है और अगले हफ्ते कुछ और न होने पर, मुझे उम्मीद है कि पैट सिक्का उछालेंगे और ब्लेजर पहनेंगे।" मैकडॉनल्ड ने कहा कि कमिंस गाबा में दूसरे टेस्ट के दौरान खेलने के बहुत करीब थे, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में इंग्लैंड पर लगातार दूसरी आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया अभी पर्थ और ब्रिस्बेन में लगातार आठ विकेट से जीत के बाद पांच मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 से आगे है।

संबंधित समाचार