बार एसोसिएशन चुनाव :पहले दिन विभिन्न पदों पर 19 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

विधि संवाददाता, बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए शनिवार को विभिन्न पदों पर 19 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। 58 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। पहले दिन सचिव व संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर किसी भी अधिवक्ता प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। अब 22 दिसम्बर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक नामांकन होंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार, अमित बिसारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अहमद नवी राही, अनुपम अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए मुकुल दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रजत मोहन, मो. नसीम सैफी, बुद्धप्रिय कर्मराज राहुल, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर रोहित कुमार, अमर दीप सक्सेना, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर विराट कन्नौजिया, शान्तनु मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर ओमजय मृत्युंजय मिश्रा, राहुल बिन्दल, प्रबंध कार्यकारिणी वरिष्ठ मुकेश कुमार गोस्वामी, नाजमा परवीन, प्रबंध कार्यकारिणी कनिष्ठ पर विनोद कुमार महतो, मो. आसिक, पूजा साहू ने नामांकन करा चुनावी समर में ताल ठोक दी। 

चुनाव अधिकारी विशम्भर कुमार आनन्द, महावीर सिंह, राकेश कुमार, आनंद कुमार रस्तोगी, मो. जुबैर अमजद, रूप राम राना, प्रदीप कुमार आजाद, राम कुमार सारस्वत, खलीक उर रहमान, आलोक तायल, शांती पाल, प्रेम सिंह, अमित अवस्थी आदि मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार