UP Winter Session 2025: योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 24496.9 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने कोडीन युक्त कफ सिरप घोटाले को लेकर जोरदार हंगामा किया। सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई विधायक हाथों में कोडीन सिरप की बोतलें और पोस्टर लेकर पहुंचे, जिन पर सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया।

देखें यूपीविधानसभा की लाइव कार्रवाही-

कोडीन कफ सिरप मामले पर जोरदार हंगामा, विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट

उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों ने आरोप-प्रत्यारोप के बीच सदन से वॉकआउट कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया, “कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।”

योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 24496.9 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार की तरफ़ से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार 24 496.9 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करती है। सदन में बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार ने हमेशा अपने विजन के अनुसार ही काम किया है। सरकार ने अनुपूरक बजट को चर्चा के लिए सदन के पटल पर रखा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की । बजट प्रस्तुत होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए।

सीएम योगी का सपा पर जोरदार हमला, यूपी में अभी तक कोई मौत नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, “इस सिरप से उत्तर प्रदेश में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।” उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “नेता प्रतिपक्ष को इस उम्र में भी सपा झूठ बोलवा रही है। आरोपी को 2016 में लाइसेंस सपा सरकार ने ही जारी किया था।” सीएम योगी ने आगे तंज कसते हुए कहा, “देश में इस मामले के दो नमूने हैं—एक दिल्ली में और दूसरा यूपी में बैठता है।”

 

मंत्री संजय निषाद का सपा पर पलटवार, विपक्ष होने के नाते विरोध कर रही सपा

उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी विपक्ष में है, इसलिए वह विरोध करेगी ही। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है और लाइसेंस केंद्र सरकार जारी करती है।”उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। अपराधियों को जेल भेजा गया है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हमारे यहां यही नियम है।”

सपा विधायक अतुल प्रधान का सरकार पर तीखा हमला, सत्ता संरक्षित लोग शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने कोडीन युक्त कफ सिरप मामले को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए कहा, “इस मामले में इतने बड़े और प्रभावशाली लोग शामिल हैं कि उन तक हाथ नहीं पहुंच पा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुभम जयसवाल दुबई भाग गया है। जैसे ही अमित सिंह टाटा का नाम सामने आया, साफ हो गया कि भ्रष्टाचार की जड़ें सत्ता से संरक्षित लोगों तक पहुंची हुई हैं।”

ब्रजेश पाठक का दावा: जिला अस्पतालों में ICU बेड उपलब्ध, गरीबों को मिल रहा मुफ्त इलाज

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “अस्पतालों में मुफ्त जांच हो रही है और इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। जिला अस्पतालों में ICU बेड मौजूद हैं और गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है।”

UP Winter Session 2025: शिवपाल सिंह यादव ने की अनुपूरक बजट पर टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अनुपूरक बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मैंने उनका अनुपूरक बजट कई बार देखा है। वे इसे पूरी तरह खर्च नहीं कर पाते। जो सप्लीमेंट्री बजट आता है, उसका पूरा उपयोग नहीं हो पाता। सच कहूं तो यह उनकी नाकामी को ही उजागर करता है। ”वंदे मातरम पर शिवपाल यादव ने कहा, “वंदे मातरम ऐसी चीज है जिसका हम सभी सम्मान करते हैं। हर कोई इसका सम्मान करता है, लेकिन इतने महत्वपूर्ण मुद्दों के समय वे असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं।”

MUSKAN DIXIT (91)

ब्रजेश पाठक का सपा पर तीखा हमला

 
उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “2017 से पहले यूपी के अस्पतालों को ताला लगाकर रख दिया गया था। उन पर माफिया राज करते थे।”

 

MUSKAN DIXIT (88)

कमल अख्तर का सरकार पर सवाल

समाजवादी पार्टी के विधायक कमल अख्तर ने अनुपूरक बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार जब बजट पेश करती है, तो पिछला बजट खर्च होने के बाद सप्लीमेंट्री बजट लाती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक केवल 24% ही खर्च हुआ है, ऐसे में नया अनुपूरक बजट लाने का क्या मतलब है? सरकार बड़ा बजट पेश करके, उसे खर्च न करके लोगों को गुमराह करती है, जिससे विकास कार्य और चल रही योजनाओं में बाधा पहुंचती है।”

UP Winter Session 2025: प्रदर्शन से शुरू कार्रवाही

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी और इससे जुड़े मुद्दे पर जोरदार विरोध जताया। विधानसभा परिसर में सपा सदस्यों ने पोस्टर और नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।दूसरी ओर, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन आधारित सिरप के कारण एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उन्होंने सरकार की ओर से इस मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।सत्र में आज अनुपूरक बजट पेश होने की भी संभावना है, जबकि विपक्ष विभिन्न जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

MUSKAN DIXIT (89)

सपा विधायक अतुल प्रधान पूर्व एसटीएफ सिपाही आलोक सिंह की आलीशान कोठी की तस्वीर और लग्जरी गाड़ियों के होर्डिंग लेकर आए। उन्होंने मांग की कि इन पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा? साथ ही आरोप लगाया कि नशे के धंधेबाजों को संरक्षण देने वालों को महंगी गाड़ियां गिफ्ट की जाती हैं। प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने नारे लगाए कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर 'वंदे मातरम्' पर चर्चा करवा रही है।

UP Winter Session 2025: अनुपूरक बजट पर फोकस

इस बीच, योगी सरकार आज दोपहर 12:20 बजे वित्तीय वर्ष 2025-26 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसे संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सदन में रखेंगे। बजट का आकार 25-30 हजार करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है। सदन में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने पर भी लंबी चर्चा निर्धारित है।

MUSKAN DIXIT (90)

UP Winter Session 2025: सत्ता पक्ष का पलटवार

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को मुद्दाविहीन बताते हुए कहा कि बजट प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने अनुपूरक बजट लाने के सरकार के अधिकार को स्वीकार किया, लेकिन कहा कि इसका उद्देश्य क्या है, इस पर सदन में बहस होगी।

सत्र में कोडीन घोटाले और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति पर है, जबकि सत्ता पक्ष विकास के एजेंडे पर फोकस कर रही है। सदन में हंगामे के आसार बने हुए हैं।

संबंधित समाचार