UP: इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों का हंगामा
रामपुर,अमृत विचार। नगर के एक नर्सिंग होम पर सही इलाज न मिलने के कारण जच्चा व बच्चे की मौत की मौत का आरोप है। प्रसव के दौरान बच्चे की मौत के बाद गंभीर हालत में जच्चा को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने नर्सिंग होम पर छापेमार करवाई कर ओपीडी को सील किया है। कारण बताओ नोटिस अस्पताल पर चस्पा किया है।
नगर के मोहल्ला वार्ड नंबर 13 तेलीपुरा निवासी एक ग्रामीण की पत्नी को नगर के खुशहालपुर मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम पर 4 दिन पूर्व प्रसव कराया गया था। बच्चों की हालात पैदा होते ही खराब हो गई थी। उसी दिलन उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई थी। जच्चा की हालत दो दिन तक अस्पताल में मरणासन्न रही। जच्चा को परिवार के साथ अस्पताल संचालक काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराकर आया था।
रविवार देर शाम जच्चा ने भी हालत गंभीर होने पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। उधर नोडल अधिकारी डॉ. देवेश कुमार चौधरी ने सूचना पर अस्पताल पर छापेमार कार्रवाई की।ओपीडी को सील कर अस्पताल पर नोटिस चस्पा किया है। सूचना पाकर अस्पताल संचालक छापेमार कार्रवाई से पूर्व भी फरार हो गया। नोडल अधिकारी देवेश कुमार चौधरी ने बताया की मेडिकल दस्तावेज तलब किए गए हैं न मिलने पर अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
