कोडीन कफ सिरप कारोबारियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी योगी सरकारः कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों को नशे का आदी बनाने वाली कोडीन कफ सिरप धड़ल्ले से बिक रही है लेकिन राज्य सरकार ना इसकी बिक्री रोक पा रही है और ना ही इस धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर पा रही है।

कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप धड़ल्ले से 40-45 रुपए में मिल रही है। इस कफ सिरप से लोग जबरदस्त नशे का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश के बच्चे भी इस नशे की लत में आ रहे हैं और उनके परिवार उजड़ रहे हैं। किसी भी तरह का नशा-देश के सामने एक गंभीर समस्या है, जिस पर चर्चा जरूरी है। हालात ऐसे हो गये हैं कि सड़कों से लेकर स्कूल-कॉलेज के कैंपस में बड़ी आसानी से हर तरह का नशा उपलब्ध है। पहले चरस-गांजे, अफीम जैसे नशे की बात होती थी लेकिन आज कफ सिरप का नशा उत्तर प्रदेश में फैल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस सिरप में कितना नशा है और इसके नशे की लत कितनी गहरी है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के उन्नाव में आकाश नाम के एक लड़के को कफ सिरप के नशे की लत लग गई। उसकी लत छूटी नहीं और उसे यह सिरप आसानी से मिलता है। महज 17 साल के इस लड़के ने पहले पॉकेट मनी से कफ सिरप खरीदा और फिर घर का सामान और मां के जेवर बेचे। घरवालों ने डांट लगाई तो चेन झपटी करने लगा। अब आकाश की लीवर-किडनी ख़राब हो चुकी है। पेट में पानी भर गया है। इलाज में लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं, पर लत नहीं छूटती। ये कहानी सिर्फ आकाश की नहीं, बल्कि उन अनगिनत युवाओं की है, जो कफ सिरप के नशे का शिकार हो रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोडीन कफ सिरप का उत्तर प्रदेश का किंगपिन शुभम जायसवाल है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रहने वाला है और बीते पांच साल में इसने 500 करोड़ रुपये की कमाई इसी कफ सिरप से की है। उसका गोरखधंधा उत्तर प्रदेश में ही नहीं बिहार, पश्चिम बंगाल, बंगलादेश और नेपाल तक फैला है। इस पूरे गोरखधंधे में शुभम जायसवाल अकेला नहीं है उसके इस खेल में धनंजय सिंह, अमित सिंह टाटा और उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्त सिपाही आलोक भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि कोडनी कफ सिरप कारोबार रैकेट में शामिल धनंजय सिंह राजनीति से जुड़ा एक बड़ा नेता है। वह भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल-यू के राष्ट्रीय महासचिव हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी उन पर कृपा बरसती है। धनंजय सिंह कोडीन कफ सिरप गोरखधंधे में शामिल लोगों को अपना छोटा भाई बताता है।

सवाल है कि धनंजय सिंह पर बुलडोजर कब चलेगा। कांग्रेस नेता ने कहा "कोडीन मामले में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ठोक ठोक कर ठोस कार्रवाई की जा रही है और अभी तक कोई मौत नहीं हुई है। मतलब जब किसी की मौत होगी, तभी संगीन मामला बनेगा और बुलडोजर निकलेगा। लोगों की किडनी खराब हो या लोग नशे के शिकार हों-इनसे सरकार को मतलब नहीं है। इस मामले में सिर्फ लीपापोती की गई। कुछ छोटे-मोटे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, कुछ ट्रक बरामद किये गये और कुछ गोदामों पर छापे पड़े।"

उन्होंने सवाल किया कि सरकार को बताना चाहिए कि शुभम जायसवाल और धनंजय सिंह कहां है। क्या अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने वाली योगी सरकार का बुलडोजर इन पर भी चलेगा और सरकार बताए कि इन पर कार्रवाई कब होगी।

संबंधित समाचार