दर्दनाक हादसा: कर्नाटक में ट्रक के बस से टकराने से नौ लोगों की मौत
चित्रदुर्ग, एजेंसी। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक के लग्जरी स्लीपर बस से टकराने के बाद बस में आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात करीब दो बजे हिरियूर के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक निजी लक्जरी स्लीपर बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में आग लग गई और कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। पूर्व जोन के पुलिस महानिरीक्षक रविकांत गौड़ा ने बताया कि गोकर्ण जा रही बस में 32 यात्री सवार थे और ट्रक से टकराने के बाद बस आग की लपटों में घिर गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई, इनमें से अधिकतर लोग वाहन के अंदर ही जिंदा जल गए। गौड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि एक ट्रक डिवाइडर को पार कर सामने से आ रही बस से टकरा गया, जिसके बाद बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में बस चालक और खलासी बच गए, लेकिन ट्रक चालक की मौत हो गई।
गौड़ा ने कहा, हमारी प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि जिस वाहन ने बस को टक्कर मारी वह डीजल टैंकर हो सकता है। उन्होंने बताया कि कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने कहा, हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आठ यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हुई है। 12 घायलों में से नौ को सिरा और तीन को तुमकुरु ले जाया गया है। गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईजीपी ने यह भी बताया कि बाकी घायल खतरे से बाहर हैं। दसराहल्ली से दांदेली जा रही एक अन्य बस भी इस बस के पीछे थी, लेकिन यह दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। इस बस में 45 स्कूली बच्चे सवार थे। गौड़ा ने कहा, स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के चालक ने पीछे से दुर्घटना प्रभावित बस को टक्कर मार दी, फिर दूसरी ओर मुड़कर सड़क से उतर गई। राहत की बात यह रही कि इस बस में सवार कोई भी हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि बच्चों को दूसरी बस से आगे भेज दिया गया है और स्कूल बस का चालक इस हादसे का मुख्य प्रत्यक्षदर्शी है, जिसका बयान दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कि हादसे की शिकार हुई बस के अधिकतर यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें उनके फोन नंबर मिल गए हैं और हम उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ‘डीएनए’ जांच से कराई जाएगी।
