Amethi News: छोटे भाई ने बड़े भाई को जिंदा जलाकर मार डाला, जमीन विवाद बना वजह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी, अमृत विचार। क्षेत्र के दरखा सुंदरपुर गांव में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर सगे भाई के छप्पर में आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में मृतक की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।

सुंदरपुर गांव निवासी रामसजीवन गुप्ता (42) बुधवार रात करीब नौ बजे अपने छप्पर में मौजूद थे। आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर उनके सगे भाई जगन्नाथ गुप्ता, तथा उसके पुत्र सचिन गुप्ता व सतीश गुप्ता ने योजनाबद्ध तरीके से छप्पर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि रामसजीवन करीब 90 प्रतिशत तक झुलस गए। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन तत्काल एंबुलेंस की मदद से रामसजीवन को जिला चिकित्सालय गौरीगंज ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह करीब पांच बजे उनकी मौत हो गई। मृतक की भाभी फुलपती देवी पत्नी कालिका ने थाना अमेठी में तहरीर देकर बताया कि जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूर्व में मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी थीं। मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था और वह अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ छप्पर डालकर जीवन यापन कर रहे थे।
थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि मृतक की भाभी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

संबंधित समाचार