नेपाल सीमा से सटे गांव में तेंदुए का कहर: पचपेड़वा में महिला पर हमला, मौके पर मौत
बलरामपुर, अमृत विचार। भाभंर रेंज के अंतर्गत नेपाल सीमा से सटे गांव विशुनपुर कोडर में गुरुवार सुबह तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत फैल गई। सुबह करीब 9:00 बजे जंगल में शौच के लिए गई एक महिला पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान कमला (25 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि कमला का घर जंगल से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। रोज़ की तरह वह सुबह शौच के लिए जंगल की ओर गई थी, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए ने महिला के गले पर वार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुआ जंगल की ओर भाग चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के भाई प्रेमचंद ने बताया कि जंगल घर से बेहद पास है और पहले भी गांव के आसपास तेंदुए की मौजूदगी देखी जा चुकी है। घटना के बाद मृतका की मां रामरती सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों और ग्राम प्रधान राजकुमार यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव और आसपास के खेतों में तेंदुआ देखे जाने की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसकी सूचना भी दी गई थी, लेकिन किसी बड़ी अनहोनी की आशंका नहीं थी।
घटना की जानकारी मिलते ही भांभर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर तेंदुए के पगचिन्ह मिले हैं और वन विभाग की टीम इलाके में सतर्कता बरत रही है।
उन्होंने कहा, “ग्रामीणों को फिलहाल जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। घटना जंगल क्षेत्र के दो किलोमीटर के भीतर हुई है, इसलिए डीएफओ के निर्देश पर पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में ₹10,000 की राशि प्रदान की गई है। उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।”
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने, क्षेत्र में पिंजरा लगाने और स्थायी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
