अलविदा 2025 : इस साल मिला दो वंदे भारत का तोहफा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

इज्जतनगर-गोरखपुर के बीच भी नियमित ट्रेन शुरू

बरेली, अमृत विचार। बरेलीवासियों को वर्ष 2025 में दो वंदे भारत की सौगात मिली। इज्जतनगर-गोरखपुर के बीच भी नियमित ट्रेन शुरू होने से लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और पूरनपुर से बरेली तक यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आसान हुआ। वही बरेली से चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस का भी विस्तार करके लखनऊ से तीन दिन संचालन को हरी झंडी मिली। इसके अलावा कोराेना काल से बंद चल रही बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन को भी रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है। जल्द ही उसका संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।

साल 2025 का अंत चल रहा है। लेकिन यह साल रेलवे की तरफ से बरेलीवासियों के लिए सौगात भरा रहा। जिले के लोगों के लिए लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (22490/22489) की सौगात मिली। यह वंदे भारत मेरठ और लखनऊ के बीच चलती है और बरेली जंक्शन पर रुकती है। ट्रेन के मिलने से लखनऊ-मेरठ और सहारनपुर-लखनऊ के बीच यात्रा आसान हुई है। इसके अलावा इससे पहले एक और वंदे भारत बरेलीवासियों को मिली थी। जो लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (22545/22546): यह ट्रेन लखनऊ से देहरादून के बीच चलती है और बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार स्टेशनों पर रुकती है। आने वाले साल में रेलवे की तरफ से जिले के लोगों को तोहफा देते हुए अमृत भारत ट्रेन मिलने की उम्मीद, जो उत्तारखंड को भी जोड़ेगी। अधिकारियों की तरफ से इसकी रिपोर्ट बनाकर रेलवे बोर्ड मुख्यालय को भेज दी गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल मुख्यालय से लंबी दूरी की पहली नियमित ट्रेन 15009/15010 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस का संचालन 27 नवंबर से शुरू कर दिया है। इस गाड़ी का मार्ग विस्तार होने के बाद लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और पूरनपुर से बरेली तक यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन में सुगमता मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 में बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था। बरेली से वाया चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन से गुजरने वाली इस ट्रेन के नियमित संचालन की काफी समय से मांग की जा रही थी, लेकिन 24 दिसंबर को रेलवे की तरफ से 54356-54355 ट्रेन के नियमित संचालन की समय सारिणी कर दी है, जिससे इस ट्रेन के जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार