कंगना रनौत की आध्यात्मिक यात्रा: घृष्णेश्वर महादेव के दर्शन कर पूरा किया 10वां ज्योतिर्लिंग, संकल्प की ओर बढ़ा कदम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी धार्मिक यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने साल के अंत तक सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का संकल्प लिया है और इसी क्रम में अब महाराष्ट्र के पवित्र घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। यह उनका 10वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है, जो उनकी गहरी शिव भक्ति को दर्शाता है।

कंगना ने सोशल मीडिया पर मंदिर से कई भावुक तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे पारंपरिक परिधान में शिवलिंग पर चंदन लगाते, फूल चढ़ाते और माला अर्पित करते नजर आ रही हैं। पूरी श्रद्धा से डूबी हुईं कंगना की ये तस्वीरें देखकर फैंस उनकी भक्ति की तारीफ कर रहे हैं।

अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा, "आज घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। कई ज्योतिर्लिंग तो मैंने 2-4 बार भी दर्शन कर लिए हैं, लेकिन महाराष्ट्र में स्थित बाबा घृष्णेश्वर के दर्शन का सौभाग्य पहली बार मिला। सच है कि महादेव तब बुलाते हैं, जब समय आता है। हर हर महादेव!"

https://www.instagram.com/p/DSuTV-mDCUd/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इससे पहले कंगना ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर और झारखंड के बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए थे। ओंकारेश्वर में उन्होंने रुद्राभिषेक किया और नर्मदा परिक्रमा भी की, जबकि बैद्यनाथ को अपना 9वां ज्योतिर्लिंग बताते हुए उन्होंने संकल्प दोहराया था कि दिसंबर खत्म होने से पहले सभी 12 पूरे कर लेंगी।

इस साल कंगना ने उत्तर से दक्षिण तक कई पवित्र स्थलों की यात्रा की है। सोमनाथ, द्वारकाधीश, दुर्गा परमेश्वरी और हिमाचल के स्थानीय शिव मंदिरों सहित कई जगहों पर वे पूजा-अर्चना करती दिखीं। उनका इंस्टाग्राम इन धार्मिक यात्राओं की झलकियों से भरा पड़ा है, जो उनकी आस्था की गहराई को बयां करता है।

कंगना की यह यात्रा न केवल उनकी व्यक्तिगत भक्ति को उजागर करती है, बल्कि फैंस के लिए भी प्रेरणा बन रही है। अब सभी को इंतजार है कि वे बाकी बचे दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कब पूरे करेंगी। हर हर महादेव।

संबंधित समाचार