कोहिमा में खुलेगा 'नागा इंटरनेशनल स्टूडियो': एआर रहमान और सीएम नेफियू रियो ने की अत्याधुनिक संगीत केंद्र की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोहिमा। नागालैंड की संगीत प्रतिभा को वैश्विक मंच देने के लिए मुख्यमंत्री नेफियू रियो और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने 'नागा इंटरनेशनल स्टूडियो' की स्थापना की घोषणा की है। राजधानी कोहिमा में बनने वाला यह स्टूडियो अत्याधुनिक रिकॉर्डिंग सुविधाओं, एक विशाल प्रदर्शन सभागार और विश्व स्तरीय रचनात्मक बुनियादी ढांचे से लैस होगा। इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना स्वयं एआर रहमान ने की है।

स्टूडियो की घोषणा करते हुए रहमान ने शुक्रवार को कहा कि नागालैंड की संस्कृति और संगीत में एक दुर्लभ ईमानदारी और मौलिकता है। उन्होंने कहा, "यह स्टूडियो एक ऐसा केंद्र बनेगा जहाँ नागालैंड की समृद्ध विरासत विश्व स्तरीय तकनीक से मिलेगी, जिससे यहाँ के युवा कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।"

उन्होंने इस विजन को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। नागालैंड सरकार की संस्था 'ताफमा' और 'इडान' के सहयोग से विकसित किए जा रहे इस स्टूडियो को 'ब्लूक्यूब आर्किटेक्ट्स' और रियासदीन रयान ने डिजाइन किया है। मुख्यमंत्री रियो ने इसे राज्य की 'क्रिएटिव इकोनॉमी' के लिए एक मील का पत्थर बताया। एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर भी इस साझेदारी की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर की प्रतिभाओं को भारत का गौरव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

संबंधित समाचार