Moradabad: विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर की 31 दिसंबर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत एनईपी-2020 से आच्छादित सेमेस्टर प्रणाली एवं सामान्य सेमेस्टर प्रणाली के प्रथम सेमेस्टर के कोर्स सेलेक्शन व परीक्षा फार्म भरने की तिथियों को बढ़ा दिया है। अब विद्यार्थी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गुरुवार को कुलपति विश्वविद्यालय सचिन माहेश्वरी ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों एवं छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन की तिथियों का विस्तार किया गया है। नये आदेश में विद्यार्थी 29 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन कोर्स सेलेक्शन एवं परीक्षा फार्म भर सकेंगे। जबकि परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। 

महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यापन 31 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा 02 जनवरी 2026 को (संभावित) परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे तथा परीक्षाएं 05 जनवरी से प्रारंभ होने की संभावना है। परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट gjum.samarth.ac.in पर उपलब्ध रहेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समयावधि में अपने महाविद्यालयों के सभी छात्रों के परीक्षा फार्म शत-प्रतिशत भरवाकर सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यह अंतिम अवसर है और इसके बाद किसी भी स्थिति में तिथि का विस्तार नहीं किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार