बदायूं: गंगा में मिला रेलवे के लापता प्राइवेट कर्मचारी का शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उझानी, अमृत विचार। लापता रेलवे के प्राइवेट कर्मचारी का शव कछला स्थित गंगा में मिला। सूचना पर परिजन पहुंचे। चार लोगों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं प्रथम दृष्टया पुलिस हादसा मान रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिला कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया न्योली निवासी अरविंद कुमार (20) पुत्र यादराम रेलवे विभाग में प्राइवेट कर्मचारी थे। वह रेलवे के सरकारी कर्मचारी के साथ ड्यूटी करते थे। 20 दिसंबर को ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। अगली सुबह वापस लौटना था लेकिन वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज करके उनकी तलाश कर रही थी। 

युवक की लोकेशन कछला स्थित गंगा के पास दिख रही थी। जिसके चलते पुलिस ने गंगा में उनकी तलाश शुरू कराई थी। शनिवार दोपहर गोताखोरों ने गंगा से अरविंद कुमार का शव बरामद किया। और युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई राकेश बाबू ने चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि हत्या में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। कछला चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने बताया कि युवक का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार