सहारनपुर में रफ्तार का कहर : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार शाम तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वाहन में सवार दो भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि बेहट थानाक्षेत्र के मां शाकंभरी रोड पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष (26), विजय (28), जगदीश (27) और सोनू (29) के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि मनीष और विजय सगे भाई थे। बिंदल ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चारों युवकों के शव कार में बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें कटर की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी युवक शाकंभरी से बेहट की ओर लौट रहे थे, कि तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार