लॉयर्स टी-20 क्रिकेट में दिल्ली हाईकोर्ट की टीम चैंपियन, फाइनल मैच में सुप्रीम कोर्ट की टीम को छह विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अंकित अदाना मैन ऑफ द मैच और मयंक वाधवा को फाइटर ऑफ द मैच बने

लखनऊ, अमृत विचार: तीसरे ऑल इंडिया लॉयर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली हाईकोर्ट की चैंपियन बनी। उसने फाइनल मैच में सुप्रीम कोर्ट की टीम को छह विकेट से पराजित किया। अंकित अदाना को मैन ऑफ द मैच और मयंक वाधवा को फाइटर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में रविवार को दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर अधिवक्ता वैभव जैन ने सभी टीमों के अधिवक्ताओं का स्वागत कर खेल भावना बनाए रखने के लिए बधाई दी। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुप्रीम कोर्ट की टीम ने छह विकेट पर 178 रन बनाए। कप्तान मयंक वाधवा ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली हाईकोर्ट की टीम ने आठ गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। कमल नयन तिवारी ने 29 गेंदों पर 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। अंकित अदाना ने 30 गेंदों में 48 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। तीसरे स्थान के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और लखनऊ हाईकोर्ट में मैच हुआ। इसमें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। अभिषेक गिरी ने 44 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली। लखनऊ हाईकोर्ट की टीम आठ विकेट पर 127 रन ही बना सकी।

लखनऊ हाईकोर्ट के खिलाड़ी विवेक केवल 29 रन बनाए।समापन समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए। तीसरे स्थान के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच नीरज और फाइटर ऑफ द मैच की ट्रॉफी विवेक पाण्डेय को मिली। अन्य व्यक्तिगत पुरस्कारों में कमल नारायण तिवारी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सुमित गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, हनी को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, गोविंद को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और हरजोत सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

संबंधित समाचार