नए साल के जश्न में खलल डाला तो जाना पड़ेगा जेल, सभी स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस, बिना अनुमति नहीं होंगे कार्यक्रम
अयोध्या,अमृत विचार। नए साल के जश्न में खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। नशे की हालत में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्ती बरतेगी। शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले, बाइक पर स्टंट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी पार्क, उद्यान, ऐतिहासिक व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। एंटी रोमियो स्कवॉयड व सादे कपड़ों में बॉडीवार्न कैमरों से लैस तैनात महिला पुलिस मनचलों पर नजर रखेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस इस बार सख्ती करेगी।
इसके लिए शहर के सभी चौराहों पर 31 दिसंबर से एक जनवरी की रात तक बैरिकेडिंग कर चेकिंग की जाएगी। तेज रफ्तार में वाहन चलाते या बाइक पर स्टंट करते मिले तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। यातायात पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी। ज्यादा नशे में पाए गए लोगों को लॉकअप में रात गुजारनी पड़ेगी। वहीं, शराब की दुकानों के आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्थानों पर पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। शहर के होटल-रेस्टोरेंट आदि में बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। यहां भी पीआरवी वाहन तैनात रहेंगे।
रामनगरी में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना
नववर्ष के पहले दिन अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थल जैसे श्रीरामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी, सरयू घाट समेत अन्य स्थानों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों का आगमन होता है। इसको लेकर पुलिस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरक्षा को लेकर सभी बैरियर, प्रवेश द्वार व प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ यातायातकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। नववर्ष के दिन रामपथ पर लता चौक से निषादराज चौराहे तक के मार्ग को नो व्हीकल जोन रखा जाएगा। भीड़ को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। बाहर से आने वाले वाहनों को अस्थाई पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
रंग में भंग डालने वालों पर तुरंत होगी गिरफ्तारी
सभी उद्यान, पार्क, ऐतिहासिक स्थल समेत अयोध्या के धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। एंटी रोमियो स्क्वावायड के साथ सादे कपड़े में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी भी अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।-श्रीयस त्रिपाठी, सीओ सिटी, अयोध्या।
